ब्यूरो: Holi 2025: कल पूरे देश में होली का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। होली को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। होली और जुमे को लेकर प्रदेश सरकार और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। किसी भी तरह का कोई विवाद या कोई घटना न हो, इसके लिए प्रशासन अपनी पूरी ताकत लगा रहा है। पूरे प्रदेश पर पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर है। संवेदनशील जिलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, साथ ही मस्जिदों को तिरपाल से ढका जा रहा है। वहीं, इस बीच होली और जुमे को लेकर खूफिया विभाग की रिपोर्ट भी सामने आई है।
प्रदेश में होली और जुमे की नमाज को लेकर खूफिया विभाग की रिपोर्ट सामने आई है। खूफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ शरारती तत्व माहौल खराब करने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। खूफिया विभाग की रिपोर्ट में प्रदेश के कई जिलों का जिक्र है और उन्हें अतिसंवेदनशील जिला बताया गया है। इस रिपोर्ट में संभल, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बदायूं, बरेली, कानपुर, हरदोई, लखनऊ, प्रतापगढ़, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, अयोध्या, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, वाराणसी, चंदौली समेत प्रदेश के 27 जिले संवेदनशील बताए गए हैं।
आपको बता दें कि संवेदनशील जिलों में मुख्यालय स्तर से केंद्रीय पुलिस बल और 60 पीएसी की कंपनी तैनात की गई है। साथ ही होली जुलूस मार्गों पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। पुलिस-प्रशासन की पूरी कोशिश है कि किसी भी परिस्थिति में जुमे की नमाज और होली के जुलूस के बीच टकराव की स्थिति न हो पाए।