ब्यूरो: UP: गोरखपुर की एक महिला पायलट सृष्टि तुली की मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला कसना बताया गया है। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि बेटी के प्रेमी ने उसे सुसाइड के लिए उकसाया था। मृतक महिला पायलट ने चार्जिंग केबल से लटककर अपनी जान दे दी थी। मुंबई की पवई पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में युवती के प्रेमी आदित्य पंडित को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी प्रेमी उनकी बेटी के साथ हिंसा करता था और उसे प्रताड़ित करता था।
एयर इंडिया में पायलट थी मृतका
गोरखपुर के आजाद चौक के शिवपुरी में रहने वाली सृष्टि एयर इंडिया में पायलट थी। सृष्टि सीएम योगी के हाथों सम्मानित भी हो चुकी थी। वह मुंबई के अंधेरी में रहती थी। रविवार को पता चला कि सृष्टि इस दुनिया में नहीं रही।
मृतका के चाचा विवेक तुली का आरोप है कि बेटी ने सुसाइड करने की बात कही थी तो आदित्य ने पुलिस को खबर क्यों नहीं दी। परिवार का आरोप है कि आदित्य ने क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ भी की है। परिवार का आरोप है कि इस साजिश में आदित्य के साथ कोई और भी शामिल है। आपको ये भी बता दें कि पुलिस पूछताछ में भी आरोपियों के बयान अलग-अलग सामने आए हैं। फिलहाल मुंबई पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल से सृष्टि का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।