ब्यूरो: Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश में भाजपा के जिलाध्यक्ष और मंडलाध्यक्षों के चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े लखनऊ दौरे पर हैं। उन्होंने इस दौरान सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की।
सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान सभी नेताओं से यूपी के अगले अध्यक्ष के नाम को लेकर मंथन किया गया है। सभी नेताओं ने महासचिव विनोद तावड़े को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए दो नाम के सुझाव दिए हैं। सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दो अलग नामों के सुझाव दिए। विनोद तावड़े की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात नहीं हो पाई क्योंकि वो प्रयागराज में महाकुंभ के दौरे पर हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद के नाम पर सभी नेताओं से राय ले ली है। इसके बाद वो दिल्ली में सुझाए गए नामों को हाईकमान को सौंप देंगे, जिसके बाद इन नामों पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है।