Tuesday 1st of April 2025

CM योगी ने महाकुंभ के सफल आयोजन पर किसे दिया धन्यवाद?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 27th 2025 12:12 PM  |  Updated: February 27th 2025 12:12 PM

CM योगी ने महाकुंभ के सफल आयोजन पर किसे दिया धन्यवाद?

ब्यूरो: Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को आस्था, एकता और समता का महापर्व बताया और कहा कि महाकुंभ में 66.21 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए। 45 दिन तक चले महाकुंभ का कल समापन हो गया। दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम त्रिवेणी संगम पर महाशिवरात्रि स्नान के साथ ही समाप्त हुआ। सीएम ने दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम के दौरान धैर्य बनाए रखने के लिए प्रयागराज के निवासियों का धन्यवाद दिया।

   

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 13 जनवरी, पौष पूर्णिमा से शुरू महाकुंभ में महाशिवरात्रि तक कुल 66.21 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। दुनिया के इतिहास में यह अभूतपूर्व, अविस्मरणीय है। मुख्यमंत्री ने लिखा कि पूज्य अखाड़ों, साधु-संतों, महामंडलेश्वर और धर्माचार्यों के पुण्य आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि समरसता का यह महासमागम दिव्य और भव्य बनकर सकल विश्व को एकता का संदेश दे रहा है।

  

सीएम योगी ने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया। सीएम योगी ने पोस्ट में लिखा कि महाकुंभ के सुव्यवस्थित आयोजन के कर्णधार रहे महाकुंभ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, गंगादूतों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं, नाविकों और महाकुंभ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभाग सहित सहयोग देने वाले सभी महानुभावों व संस्थाओं को साधुवाद, विशेष रूप से प्रयागराज वासियों का धन्यवाद, जिनके धैर्य ने सभी को सम्मोहित किया।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network