Sunday 23rd of February 2025

आजमगढ़ के 219 मदरसों पर लगेगा ताला? FIR दर्ज कराने की तैयारी में अल्पसंख्यक विभाग

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 07th 2025 04:25 PM  |  Updated: February 07th 2025 04:25 PM

आजमगढ़ के 219 मदरसों पर लगेगा ताला? FIR दर्ज कराने की तैयारी में अल्पसंख्यक विभाग

ब्यूरो: Azamgarh: आजमगढ़ जिले में मदरसा पोर्टल ऑनलाइन फीडिंग में 313 मदरसे मानक के अनुरूप नहीं पाए गए थे। एसआईटी ने जब इस मामले में जांच की तो 219 मदरसे मानक के विपरीत निकले और इनमें से कुछ तो अस्तित्व में नहीं मिले। साथ ही इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आई थीं। अब मामले में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। संबंधित अधिकारी जल्दी ही मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

'ज्यादातर मदरसे अस्तित्व में नहीं'

आजमगढ़ जिले में साल 2009-10 में बिना भौतिक सत्यापन के कई मदरसों को मान्यता और अनुदान देने का मामला सामने आया था। साल 2017 में इस बात की शिकायत सरकार से की गई थी कि आजमगढ़ जिले में जो 700 मदरसे संचालित हो रहे हैं, उनमें से ज्यादातर मदरसे अस्तित्व में ही नहीं हैं।

  

2017 में शुरु हुई थी जांच

साल 2017 में जब मामले की जांच शुरू की गई तो 387 मदरसे वैध पाए गए और 313 मदरसों में गड़बड़ियां पाई गई थीं। फिर इस पूरे मामले की जांच शासन ने एसआईटी को दे दी थी। एसआईटी ने जांच करने के बाद इस मामले की रिपोर्ट 2022 में शासन को दे दी। एसआईटी ने अपनी जांच में पाया कि 219 मदरसे ऐसे हैं जो मानक के अनुरूप नहीं हैं और इनमें से तो कुछ अस्तित्व में ही नहीं थे।

इन मदरसे संचालकों के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक इस पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई। कुछ दिन पहले एसआईटी की टीम आजमगढ़ आई, जिसने पाया कि जिन मदरसों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया, उनके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। फिर शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network