Wed, Oct 04, 2023

अजब-गजब! पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही थी महिला की बॉडी, अचानक हो गई जिंदा

By  Shagun Kochhar -- June 19th 2023 06:09 PM
अजब-गजब! पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही थी महिला की बॉडी, अचानक हो गई जिंदा

अजब-गजब! पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही थी महिला की बॉडी, अचानक हो गई जिंदा (Photo Credit: File)

मिर्जापुर: जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा एक महिला का शव अचानक जिंदा हो गया. क्या है पूरा मामला यहां पढ़ें.


ये हैरान कर देने वाला मामला मिर्जापुर जनपद के संत नगर थाना क्षेत्र का है. जहां सिरसी नहर में एक रवीना नाम की अचेत अवस्था में महिला मिली, जिसे लोगों ने मरा हुआ समझ कर उसे बाहर निकाला और परिजनों और पुलिस को सूचित किया.


नहर में मिली रवीना

जानकारी के मुताबिक, संत नगर थाना क्षेत्र के राह कला होदवा निवासी रवीना को रविवार को नहर के पानी में पड़ा हुआ देखा गया. इसकी जानकारी ग्रामीण ने जिला पंचायत सदस्य मनीष को दी. मनीष ने यह जानकारी संत नगर थाना पर दी. लिहाजा जब पुलिस पहुंची तब तक परिजन पहुंच गए थे. पुलिस ने रवीना को मरा हुआ समझ बॉडी को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात की. जिस पर परिजन पहले अस्पताल ले जाने की बात कर आगे बढ़ गए. इसके बाद जब रवीना का अस्पताल पहुंचाया गया और इलाज हुआ तो उसे होश आ गया और हालत ठाक देखते हुए उसे डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.  


अब रवीना है बिल्कुल स्वस्थ

रवीना की मां रन्नो देवी ने बताया कि उनकी बेटी सुबह से गायब थी. इसी दौरान उसके नहर में मिलने की खबर मिली तो सभी दौड़े दौड़े नहर के पास पहुंच गए. मां ने बताया कि वो लोग उसे घर ला रहे थे, लेकिन पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने को कहा. जिस पर परिजनों ने अस्पताल ले जाने की बात कही. अस्पताल में रवीना का इलाज हुआ और अब बेटी स्वस्थ है.

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो