Wed, Sep 27, 2023

विश्व कैंसर सर्वाइवर महीना: मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए वाराणसी के अस्पताल ने अपनाया अनोखा तरीका

By  Shagun Kochhar -- June 25th 2023 01:16 PM -- Updated: June 25th 2023 01:17 PM
विश्व कैंसर सर्वाइवर महीना: मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए वाराणसी के अस्पताल ने अपनाया अनोखा तरीका

विश्व कैंसर सर्वाइवर महीना: मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए वाराणसी के अस्पताल ने अपनाया अनोखा तरीका (Photo Credit: File)

वाराणसी: कैंसर, डराने के लिए सिर्फ नाम ही काफी है. क्योंकि दुनिया में मौत का दूसरा सबसे बड़ा नाम है कैंसर. ये कारण है कि मरीज इस बीमारी से आधी जंग तो कैंसर का नाम सुनते ही हार जाता है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि मरीजों का हौसला हमेशा बना रहे और वो कभी हिम्मत न हारें. इसी के मद्देनजर वाराणसी के होमी भाभा और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान ने अनोखा कदम उठाया है.


म्यूजिक जादू की झप्पी से कैंसर का इलाज!

विश्व कैंसर सर्वाइवर महीने के जागरूकता अभियान के अंतर्गत कैंसर संस्थान ने एक अनोखी पहल शुरू की है. इसके तहत अस्पताल में म्यूजिक और मोटिवेशनल स्टोरी के जरिए मरीजों का हौसला बढ़ाने का काम किया जा रहा है. साथ ही उनकी हिम्मत बढ़ाने के लिए उन्हें जादू की झप्पी दी जा रही है. इसी के चलते कैंसर की बीमारी से पीड़ित अरविंद पांडेय ने वाइलिन बजाकर दूसरे कैंसर मरीजों का हौसला बढ़ाया. उनके वायलिन के धुन पर कैंसर मरीज अपनी बीमारी को भूल कुछ समय के लिए झूमते भी नजर आए. इसी के साथ ही उन्होंने कैंसर की बीमारी के जुझने का अपना अनुभव भी लोगों से साझा किया. अरविंद पांडेय एक म्यूजिक टीचर है, लेकिन फिलहाल अस्पताल में कैंसर से जंग लड़ रहे हैं.


विश्व कैंसर सर्वाइवल मंथ 

बता दें जून का महीना विश्व कैंसर सर्वाइकल महीने के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान कैंसर मरीजों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है. साथ ही कैंसर मरीज बीमारी को लेकर अपने अनुभव भी साझा करते हैं. 


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो