Wednesday 12th of March 2025

UP NEWS: प्रदेश के सभी बुजुर्गों के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, लाखों लोगों को होगा सीधा फायदा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 14th 2025 12:13 PM  |  Updated: February 14th 2025 12:13 PM

UP NEWS: प्रदेश के सभी बुजुर्गों के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, लाखों लोगों को होगा सीधा फायदा

ब्यूरो: UP NEWS: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ नागरिकों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इससे प्रदेश के पांच लाख से ज्यादा सीनियर सिटीजन को फायदा होगा। सरकार अब वित्तीय वर्ष 2025-26 में इन्हें वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देगी और इसके लिए बजट में 8103 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। अभी तक प्रदेश में साठ लाख बुजुर्गों को प्रतिमाह एक हजार रुपये के हिसाब से हर तीन महीने में वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है। लेकिन इस साल 65 लाख बुजुर्गों को पेंशन दी जाएगी।

प्रदेश सरकार इस बजट में वृद्धावस्था पेंशन का बजट बढ़ाकर 8103 करोड़ रुपये करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले साल 2024-25 वित्तीय वर्ष में समाज कल्याण विभाग को इसके लिए 7377 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया था। जिसके बाद विभाग की तरफ से नए वित्तीय वर्ष में 726 करोड़ रुपये अधिक बजट की मांग की गई थी, जिसे योगी सरकार बढ़ा सकती है। इसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष में पांच लाख नए पात्रों को भी वृद्धावस्था पेंशन के साथ जोड़ा जाएगा।

  

समाज कल्याण विभाग की तरफ से बजट की मांग

समाज कल्याण विभाग की तरफ से छात्रवृत्ति योजना और पारिवारिक लाभ योजना समेत सभी मदों के लिए कुल 1305 करोड़ रुपये के बजट की मांग की गई है। ये बजट पिछले साल के मुकाबले 1052 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसमें विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए 1862 करोड़ रुपये, पारिवारिक लाभ योजना के लिए 500 करोड़ रुपये, सामूहिक विवाह योजना के लिए 600 करोड़ रुपये और व्यक्तिगत विवाह योजना के लिए अनुसूचित जाति के पात्रों के लिए 100 करोड़ रुपये तथा सामान्य वर्ग के पात्रों के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट भेजा गया है।

 

पारिवारिक लाभ योजना के लिए भी पिछले साल के मुकाबले इस बार 25 लाख रुपये अधिक बजट की मांग की गई है। इसके अलावा इस बार के बजट में कानपुर देहात में राजकीय आश्रम पद्धति का जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय खोला जाएगा, जहां आश्रम पद्धति के विद्यालय नहीं हैं, वहां संत रविदास मिशन योजना के अंतर्गत उनका निर्माण किया जाएगा।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network