Saturday 18th of January 2025

UP News: योगी सरकार लाई किसानों के लिए खुशखबरी, प्रदेश के आलू विदेशी बाजारों में बिकेंगे

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 03rd 2024 10:54 AM  |  Updated: December 03rd 2024 10:54 AM

UP News: योगी सरकार लाई किसानों के लिए खुशखबरी, प्रदेश के आलू विदेशी बाजारों में बिकेंगे

ब्यूरो: UP News: प्रदेश के किसानों के लिए आलू का उत्पादन बड़ी खुशहाली लाने वाला है। केंद्र सरकार पायलट प्रोजेक्ट के तहत सब्जियों और फलों को समुद्र के रास्ते दूसरे देशों में निर्यात करने की योजना बना रही है। इन सब्जियों में आलू भी शामिल है और उत्तर प्रदेश में आलू का उत्पादन बड़े क्षेत्र में किया जाता है। बता दें कि देश में उत्तर प्रदेश सबसे बड़े आलू उत्पादक राज्य है। यहां कन्नौज, फर्रुखाबाद समेत कई जिलों में आलू की दोहरी फसल की जाती है। इसलिए इस पायलट प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा फायदा प्रदेश के आलू बुवाई करने वाले किसानों को मिलने वाला है।

 

आलू पूरे साल सभी वर्गों की थाली में रहता है। पूरे साल आलू की मांग चरम पर रहती है। योगी सरकार ने शुरुआत में ही मंदी से प्रभावित किसानों के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना लागू की थी। इसी क्रम में प्रदेश की योगी सरकार आलू उत्पादक किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाने जा रही है।

 

केंद्र सरकार की मदद और योगी सरकार की पहल पर आगरा में पेरू स्थित अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र खुल रहा है। 10 हेक्टेयर जमीन पर बनने वाला यह केंद्र करीब 120 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही किसानों के हित में कई अहम निर्देश दिए थे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network