Wed, Oct 04, 2023

जेलों में बंद कैदियों के लिए योगी सरकार का तोहफा, अब मिलेगा डबल मेहनताना

By  Shagun Kochhar -- August 17th 2023 05:32 PM
जेलों में बंद कैदियों के लिए योगी सरकार का तोहफा, अब मिलेगा डबल मेहनताना

जेलों में बंद कैदियों के लिए योगी सरकार का तोहफा, अब मिलेगा डबल मेहनताना (Photo Credit: File)

लखनऊ: यूपी की जेलों में बंद कैदियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने कैदियों की श्रम आय दोगुनी कर दी है.


दरअसल, कैबिनेट बाई सर्क्युलेशन में योगी सरकार ने कैदियों के श्रम आय में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. अब जेल में बंद कैदियों को उनकी श्रम आय दोगुनी मिलेगी.


वहीं सरकार के इस निर्णय को लेकर होमगार्ड एवं कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बयान दिया. उन्होंने बताया कि कैदियों को तीन श्रेणियों के हिसाब से पैसे मिलते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को 36 लोगों को छोड़ा गया है. 


कैदियों को तीन श्रेणियों के हिसाब से मिलता है पैसा-

श्रेणी      पहले    अब

कुशल - ₹40, ₹81

अर्ध कुशल- ₹30, ₹60

अकुशल- ₹25, ₹50 श्रम आय मिलेगी.

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो