Tuesday 18th of March 2025

होली से पहले बिजली विभाग की एडवाइजरी, योगी सरकार का निर्देश- 'त्योहारों पर न हो बिजली कटौती'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 13th 2025 01:00 PM  |  Updated: March 13th 2025 01:00 PM

होली से पहले बिजली विभाग की एडवाइजरी, योगी सरकार का निर्देश- 'त्योहारों पर न हो बिजली कटौती'

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश में त्योहारों को सुरक्षित और निर्बाध बनाने की कोशिश में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने होली के मौके पर उपभोक्ताओं के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में सुरक्षित होली मनाने की अपील के साथ-साथ बिजली बिल की समय पर अदायगी और बकाया वसूली पर भी जोर दिया गया है।  

यूपीपीसीएल ने विद्युत उपभोक्ताओं और आम नागरिकों से अपील की है कि वे बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मरों और लाइन के नीचे व आसपास होलिका दहन न करें। एडवाइजरी में कहा गया है कि आग की लपटों से एल्यूमिनियम तारों और बिजली के केबलों के जलने या टूटने की स्थिति में गंभीर विद्युत दुर्घटनाएं हो सकती हैं। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि होलिका दहन बिजली की लाइनों और उपकरणों से सुरक्षित दूरी पर करें ताकि त्योहार का आनंद निर्बाध रूप से उठाया जा सके।  

 

राज्य सरकार का निर्देश, त्योहार के दिन न हो बिजली कटौती  

एडवाइजरी के साथ यूपीपीसीएल ने उपभोक्ताओं से बिजली बिल समय पर जमा करने की भी अपील की है। बिजली कर्मचारी बकायेदार उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर और फोन के जरिए बकाया जमा करने का अनुरोध कर रहे हैं। यूपीपीसीएल ने चेतावनी दी है कि बिल जमा न करने की स्थिति में कनेक्शन काटे जा सकते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली विभाग को निर्देश दिए हैं कि राजस्व वसूली के कार्य को तेजी से पूरा किया जाए जिससे विभाग की वित्तीय स्थिति मजबूत हो जाए।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network