ब्यूरो: Prayagraj: महाकुंभ का समापन हो चुका है लेकिन संगम की आस्था की लहर अभी भी जारी है। महाकुंभ के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य अर्जित किया, लेकिन कई लोग ऐसे भी रहे जो किसी वजह से आस्था के महाकुंभ में स्नान करने नहीं आ सके। ऐसे श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश सरकार एक अनोखी पहल करने वाली है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी 75 जिलों में संगम का पवित्र जल भेजा जाएगा।
बता दें कि महायोजना को अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग के जरिए लागू किया जा रहा है। अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा को निर्देश दिए हैं कि प्रयागराज में महाकुंभ ड्यूटी पर तैनात सभी फायर टेंडर अपने जिलों में लौटते समय संगम का जल लेकर जाएं और इसे जिले में श्रद्धालुओं तक पहुंचाने की व्यवस्था करें।
महाकुंभ 2025 के समापन के बाद प्रयागराज में तैनात फायर टेंडर अब अपने जिलों में लौटना शुरू करेंगे। इस दौरान वे अपने साथ संगम जल लेकर जाएंगे, जिसे स्थानीय प्रशासन और धार्मिक संगठनों के जरिए श्रद्धालुओं तक वितरित किया जाएगा। प्रदेश सरकार का मानना है कि संगम जल सिर्फ प्रयागराज में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। इसलिए जो लोग महाकुंभ में स्नान से वंचित रह गए, वे सभी इस पवित्र जल को प्राप्त कर अपनी धार्मिक आस्था को पूरा कर सकें।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पहल को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों के पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग इस कार्य में पूरी तत्परता से जुटें। इस पूरी योजना को सफल बनाने के लिए अग्निशमन विभाग, स्थानीय प्रशासन, नगर निगम और धार्मिक संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है।