Thu, Nov 30, 2023

Baby Rani Maurya FB Account Hack: योगी सरकार की मंत्री बेबीरानी मौर्य की फेसबुक आईडी को हैक, केस दर्ज

By  Deepak Kumar -- November 15th 2023 11:25 AM
Baby Rani Maurya FB Account Hack: योगी सरकार की मंत्री बेबीरानी मौर्य की फेसबुक आईडी को हैक, केस दर्ज

Baby Rani Maurya FB Account Hack: योगी सरकार की मंत्री बेबीरानी मौर्य की फेसबुक आईडी को हैक, केस दर्ज (Photo Credit: File)

ब्यूरोः योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य की फेसबुक आईडी को हैक हो गया है। इस बात की जानकारी मंत्री को तब हुई, जब उनकी फोटो लगाकर हैकर्स ने मैसेज भेजना शुरू किया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने थाना रकाबगंज में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। बता दें बेबीरानी मौर्य योगी सरकार में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मंत्री हैं। 

कैबिनेट मंत्री ने पुलिस को दी शिकायत

कैबिनेट मंत्री ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते कई दिन से उनकी फेसबुक आईडी को हैक करने की कोशिश की जा रही है। हैकर्स ने फेसबुक टीम के नाम से फर्जी एकाउंट भी बनाए हैं। उन्होंने लिखा है कि उनकी फेसबुक आईडी की फोटो को कॉपी कर लिया है और मैसेज के साथ एक लिंक भेज रहे हैं। पुलिस को इसको लेकर जानकारी दे दी गई है। 

मामले में गंभीरता से जांच शुरूः डीसीपी 

इस मामले को लेकर डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के फेसबुक आईडी के हैक होने की सूचना मिली है, जिसके मंत्री ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि केस दर्ज कर लिया है और पुलिस ने हाईप्रोफाइल हैकिंग मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। 

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो