Saturday 30th of November 2024

UP News: योगी सरकार बसाएगी हाईटेक सिटी, नोएडा एयरपोर्ट के करीब होगा शहर, जानें...

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 30th 2024 02:00 PM  |  Updated: November 30th 2024 02:00 PM

UP News: योगी सरकार बसाएगी हाईटेक सिटी, नोएडा एयरपोर्ट के करीब होगा शहर, जानें...

ब्यूरो: UP News: अगर आप नोएडा के पास शानदार घर लेने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। योगी सरकार नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के पास हाईटेक सिटी बसाने की तैयारी की परियोजना को लॉन्च किया है। ये हाईटेक शहर जेवर एयरपोर्ट से 15 मिनट की दूरी पर, फिल्म सिटी से एक किमी दूरी पर, यमुना एक्सप्रेस वे और मोटो जीपी ट्रैक से पांच सौ मीटर दूरी पर बनाई जाएगी।  

योजना के अंतर्गत इंटरनेशनल फिल्म सिटी से लगभग एक किमी की दूरी पर सेक्टर 24ए में 451 आवासीय भूखंड मुहैया कराए जाएंगे, जिनमें 120 से 260 वर्ग मीटर तक के भूखंड हैं। इनमें 100 प्लॉट 120 स्क्वायर मीटर, 169 आवासीय भूखंड 162 स्क्वायर मीटर के, 172 प्लॉट 200 स्क्वायर मीटर के, 6 प्लॉट 250 स्क्वायर मीटर के और 4 प्लॉट 260 स्क्वायर मीटर के होंगे, जो अलग-अलग वर्गों की जरूरतों के हिसाब से होंगे।  

यूपी की योगी सरकार की इस योजना को लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। योजना के तहत अभी तक 62 हजार से ज्यादा लोगों ने ब्रोशर खरीदा है, इनमें से 34 हजार से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इसके लिए 27 दिसंबर को लॉटरी निकाली जाएगी। इस हाईटेक सिटी में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बता दें कि इस सिटी में 17.5 फीसदी प्लॉट किसानों के लिए रिजर्व किए गए हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network