ब्यूरो: UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी सरकार लोगों के सुगम और सस्ते इलाज के लिए लगातार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। परिणामस्वरूप बीते सात सालों में राज्य का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर काफी बेहतर हुआ है। इसी के तहत योगी सरकार गर्भवती महिलाओं को निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करा रही है।
आंकड़ों की मानें तो अभी तक कुल 6 लाख से ज्यादा गर्भवती महिलाएँ इस सुविधा का लाभ उठा चुकी हैं। योगी सरकार की तरफ से गर्भवती महिलाओं के हर जिले के इम्पैनल्ड निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने बताया कि सीएम योगी और उनकी सरकार जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर हैं। ऐसे में उन्हें गुणवत्तापूर्ण इलाज के साथ ही पुष्टाहार उपलब्ध कराया जा रहा है। डॉ. जोवल ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को पीपीपी मोड पर फ्री अल्ट्रासाउंड के लिए ई-कैंपी वाउचर की सुविधा फरवरी 2023 से उपलब्ध कराई जा रही है।