काशी: सीएम योगी आदित्यनाथ काशी दौरे पर हैं. रविवार को मुख्यमंत्री योगी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. यहां सीएम ने भोले बाबा के दर्शन किए फिर उनका अभिषेक किया.
सीएम योगी अपने कार्यक्रम के अनुसार बनारस पहुंचे और उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में लैंड किया. बीजेपी नेताओं और विधायकों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएम मंदिर पहुंचे. यहां भक्तों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी.
सीएम योगी ने की भोले बाबा की पूजा अर्चना
सीएम योगी रविवार को अपने मंत्री और विधायकों के साथ काशी पहुंचे. सीएम योगी का यहां जोरदार स्वागत किया गया. सीएम ने यहां पहुंचकर भोले बाबा के दर्शन किये. फिर बाबा का अभिषेक किया. वहीं सीएम ने काल भैरव मंदिर में जाकर आरती की. इस दौरान उन्होंने सतुआ बाबा आश्रम के भी दर्शन किए. बता दें सीएम योगी महीने में कम से कम एक बार काशी जरूर आते ही हैं. सीएम अपने हर दौरे के दौरान शहर में हो रहे विकास कार्यों का जायजा भी लेते हैं.
वहीं सीएम मंदिर में दर्शनों के बाद बीजेपी कार्यालय गए. जहां नगर निकाय चुनाव को लेकर सीएम ने नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. सीएम ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र दिया.