Sat, Apr 01, 2023

बाराबंकी में एक करोड़ रूपये की ड्रग्स जब्त, 2 गिरफ्तार

By  Shivesh jha -- March 14th 2023 09:18 AM
बाराबंकी में एक करोड़ रूपये की ड्रग्स जब्त, 2 गिरफ्तार

बाराबंकी में एक करोड़ रूपये की ड्रग्स जब्त, 2 गिरफ्तार (Photo Credit: File)

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से दो नशीले तस्करों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी और उसके पुत्र शिवम पाठक उर्फ गोलू को रविवार को जिले के रामसनेही घाट क्षेत्र के कोटवा से 1.355 किलोग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। आरोपियों पर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पाठक एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से दर्ज एक मामले में वांछित था।

  • Share

Latest News

Videos