Wednesday 4th of December 2024

यूपी में स्मार्टफोन की खरीदारी पर मुफ्त बीयर देता था दुकानदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shivesh jha  |  March 07th 2023 09:02 AM  |  Updated: March 07th 2023 09:02 AM

यूपी में स्मार्टफोन की खरीदारी पर मुफ्त बीयर देता था दुकानदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने भदोही में सार्वजनिक शांति भंग करने वाले एक स्मार्टफोन विक्रेता को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन विक्रेता हर स्मार्टफोन की खरीददारी पर दो बियर मुफ्त में देने का ऑफर दे रहा था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा दूकान को सील कर दिया गया है।

कोतवाली थाने के थानाध्यक्ष अजय कुमार सेठ ने बताया कि चौरी रोड पर मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले राजेश मौर्य ने पोस्टर, पैम्फलेट और घोषणाओं के माध्यम से प्रचारित किया कि वह अपने मोबाइल फोन से एंड्रॉइड स्मार्टफोन खरीदने वाले को दो कैन बीयर मुफ्त देंगे।

योजना की खबर फैलते ही ग्राहक उसकी दुकान पर आने लगे। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने निर्देश दिया कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

शाम को पुलिस ने दुकान पर जमा भीड़ को तितर-बितर कर दिया और मौर्य को भारतीय दंड संहिता की सार्वजनिक शांति भंग करने के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि उनकी दुकान को भी सील कर दिया गया है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network