महिला आश्रय सदन में 2 महिलाओं की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लिए आश्रम से खाने और पानी के सैंपल (Photo Credit: File)
मथुरा: कृष्णा कुटीर महिला आश्रय सदन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब निराश्रित दो बुजुर्ग महिलाओं की आश्रय सदन में मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, 26 जुलाई को दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई. दोनों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई. वहीं इसी दौरान दोनों की मौत हो गई. वहीं इसी बीच अन्य महिलाओं को भी उल्टी और दस्त शुरू हो गए. जिसके चलते तुरंत 28 बुजुर्ग महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दो दिनों के उपचार के बाद सभी के हालत में सुधार है. बताया जा रहा है कि मरने वाली दो महिलाओं में से एक महिला को कैंसर था.
क्या है कुटीर महिला आश्रय?
कृष्णा कुटीर आश्रय में 242 बुजुर्ग महिलाएं रहती हैं. ये आश्रय सदन नगला रामताल में है. वहीं इसे केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से संचालित किया जाता है.
स्वास्थ्य विभाग ने लिए आश्रम से खाने और पानी के सैंपल
वहीं घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आश्रय सदन से पानी और भोजन के सैंपल लिए. यहां पर नगर निगम के टैंकर से जलापूर्ति की जाती है. फिलहाल पानी के दूषित होने की आशंका जताई जा रही है.