Sat, Apr 20, 2024

UP में बारिश को लेकर 27 जिलों अलर्ट, किसानों की बढ़ी चिंता, फसलें हुई बर्बाद

By  Rahul Rana -- March 31st 2023 02:11 PM
UP में बारिश को लेकर 27 जिलों अलर्ट, किसानों की बढ़ी चिंता, फसलें हुई बर्बाद

UP में बारिश को लेकर 27 जिलों अलर्ट, किसानों की बढ़ी चिंता, फसलें हुई बर्बाद (Photo Credit: File)

ब्यूरो: यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। मार्च का महीना आज खत्म होने जा रहा है। लेकिन बारिश है कि रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रदेश में हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।  

27 जिलों में अलर्ट

प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने आज 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। तेज बारिश के साथ हवाएं भी चल रही हैं। राजधानी लखनऊ में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं। आसमान से बिजली भी कड़क रही है।


फसलों को हो रहा नुकसान 

लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है। मौसम बार-बार बदल रहा है। बारिश से खेतों में पानी भर गया है। गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है। हालांकि अभी आगे भी बारिश होने के पूरे आसार हैं। 

इन जिलों में हो रही सबसे ज्यादा बारिश

यूपी के इन जिलों जैसे नोएडा, मेरठ, अलीगढ़ और बरेली में जमकर बारिश हो रही है। वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा वाराणसी में भी सुबह से लगातार बारिश हो रही है।


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो