Sunday 19th of January 2025

अमरोहाः BJP नेत्री की कार और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत, वाहन में आग लगने से झुलसी, इलाज के दौरान मौत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  October 25th 2023 11:59 AM  |  Updated: October 25th 2023 11:59 AM

अमरोहाः BJP नेत्री की कार और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत, वाहन में आग लगने से झुलसी, इलाज के दौरान मौत

ब्यूरोः यूपी के जनपद अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। नौगावां सादात क्षेत्र में एक कार और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई। इस आग में कार में सवार भाजपा नेत्री बुरी तरह से झुलस गई। पुलिस ने घायल भाजपा नेत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाद के दौरान उनकी मौत हो गई।

नूरपुर से मुरादाबाद घर लौट रहीं थी भाजपा नेत्री

जानकारी के अनुसार नौगांवा सादात में सोमवार रात को भाजपा नेत्री नूरपुर से मुरादाबाद घर लौट रहीं थी।  नूरपुर-मुरादाबाद मार्ग पर कुमखिया पुलिस चौकी के सामने भाजपा नेत्री की कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद कार में आग लग गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसी भाजपा नेत्री को बाहर निकाला, लेकिन कार में आग लगने की वजह से भाजपा नेत्री बुरी तरह से झुलस चुकी थीं। पुलिस ने तुरंत उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि भाजपा नेत्री सरिता के मोबाइल पर परिजनों की काॅल आई जिससे भाजपा नेत्री की पहचान हो सकी है। पुलिस ने भाजपा नेत्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें मुरादाबाद की कांशीराम कॉलोनी की रहने वाली सरिता भाजपा संगठन में चंद्रनगर मंडल की उपाध्यक्ष थीं। उनके पति का नाम रामरतन सिंह है। 

सड़क हादसे में भाजपा नेत्री की मौत: CO

इस मामले को लेकर सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि सड़क हादसे में भाजपा नेत्री की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मामले में ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network