Ayodhya Ram Temple: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर छुट्टी का ऐलान, राजस्थान की ब्यावर नगर परिषद ने लिया फैसला
ब्यूरोः 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह को लेकर देश में जश्न का माहौल बना हुआ है। इसको लेकर राजस्थान में अजमेर संभाग के ब्यावर नगर परिषद में 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि हिन्दूवादी संगठनों तथा सनातनी संस्कृति से जुड़े लोग सरकार से लगातार 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की मांग कर रहे हैं। इससे पहले छबड़ा विधायक और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी।
16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू
बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इसको लेकर काशी के विद्वान पूजा सामग्री के साथ अयोध्या पहुंच चुके हैं और 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान भी शुरू हो जाएगा। वहीं, 18 जनवरी को दोपहर में रामलला गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे और रामलला की श्यामल मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को की जाएगी।