Tue, May 07, 2024

Ayodhya Ram Temple: 2500 क्विंटल फूलों से सजेगी रामनगरी, थाईलैंड और अर्जेंटीना से आई खेप

By  Deepak Kumar -- January 21st 2024 08:25 AM
2500 क्विंटल फूलों से सजेगी रामनगरी, थाईलैंड और अर्जेंटीना से आई खेप

Ayodhya Ram Temple: 2500 क्विंटल फूलों से सजेगी रामनगरी, थाईलैंड और अर्जेंटीना से आई खेप (Photo Credit: File)

ब्यूरोः 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होने जा रहा है। इसको लेकर देशभर में उल्लास है। वहीं, भव्य मंदिर के लोकार्पण और रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या को 2500 क्विंटल फूलों से संवारा जा रहा है। 

इसके लिए फूलों की खेप दिल्ली व कोलकाता के साथ थाईलैंड और अर्जेंटीना से मंगाई गई है। रामपथ, एयरपोर्ट से एनएच-27 व धर्मपथ होते हुए राम मंदिर के रास्ते रंग-बिरंगे फूलों से सजाए जा रहे हैं। राम मंदिर का नवनिर्मित भवन और प्रवेश द्वार अलग ही छटा बिखेर रहा है। इसी के साथ राम मंदिर पर हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा शुरू कर दी गई है।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो