Tue, Nov 28, 2023

बहराइचः कमरे में रखे कूलर में अचानक लगी आग, दो मासूम भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

By  Deepak Kumar -- October 20th 2023 02:07 PM
बहराइचः कमरे में रखे कूलर में अचानक लगी आग, दो मासूम भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बहराइचः कमरे में रखे कूलर में अचानक लगी आग, दो मासूम भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम (Photo Credit: File)

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बीती रात कूलर में आग लग गई। इस आगजनी में 2 मासूम सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। 

कूलर में लगी आग

जानकारी के अनुसार बीते दिन बौंडी थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत बैरिया के मजरा बेहड़ा गांव में दो सगे भाई एक ही बेड पर लेट थे। कमरे में दरवाजे के पास प्लास्टिक का कूलर रखा था। अचानक कमरे में रखे कूलर में आग लग गई,जिससे 2 सगे भाइयों की कमरे में ही झूलस कर मौत हो गई। हादसे के समय घर के सभी सदस्य गांव में दुर्गा पूजा पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे मासूमों के शव 

बच्चों के पिता बद्री विशाल दुर्गा पूजा पंडाल से जब घर लौटते तो कमरे का दृश्य देख कर बदहवास हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एसओ अंजनी कुमार राय ने मौके पर पहुंची और मासूमों के शव को कब्जे लिया है। पुलिस ने दोनों मासूमों के शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो