ब्यूरोः बाराबंकी जिले में बीती रात एक तेज रफ्तार डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग गंभीर जख्मी हुए हैं। हादसे की वजह से सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा और जाम को खुलवाया।
डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के चौकाघाट क्रॉसिंग लहाड़रा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रॉली पर बैठे रंजीत (28), मोहन (18) और रमेश गौतम (30) उछलकर हाईवे पर गिर पड़े। वहीं, ट्रैक्टर पर बैठे 2 अन्य लोग भी घायल हो गए। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर भेजा गया, जहां 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई और 2 लोगों का इलाज चला हुआ है।
परिजनों में मचा कोहराम
वहीं, हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें रामनगर थाना क्षेत्र के कस्बा केसरीपुर वार्ड के 5 लोग बीती रात जरवल रोड पर लगी चूरा मशीन पर पुवाल लेकर गए थे।
हादसे में 3 लोगों की मौत
इस हादसे को लेकर पुलिस ने कहा कि बीती रात डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण टक्कर हुई है, जिसके कारण 3 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग घायल हो गए हैं।