बाराबंकी: जिले में शनिवार देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक निजी स्कूल के शिक्षक पर हमला कर दिया है। इस हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हमले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शिक्षक को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा और मामले दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
शिक्षक पर बदमाशों ने किया हमला
जानकारी के अनुसार जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के अचैचा गांव के निवासी शिक्षक राजकुमार निजी स्कूल को चलाते हैं। हर दिन की तरह बीते दिन भी वह स्कूल बंद कर अपने घर जा रहा था। इस दौरान बदमाशों ने शिक्षक पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद घायल अवस्था में शिक्षक ने फोन करके परिजनों को घटना की सूचना दी।
लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया शिक्षक
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सहित फतेहपुर पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल शिक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए शिक्षक को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश कर रही है।
हमलावरों की तलाश कर रही पुलिस: SP
इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया है कि अज्ञात बदमाशों ने निजी स्कूल के शिक्षक पर हमला कर दिया है। इस हमले वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हमला किस वजह से किया गया है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।