Sunday 19th of January 2025

UP निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का एलान

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  April 09th 2023 07:21 PM  |  Updated: April 09th 2023 07:25 PM

UP निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का एलान

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. नगर निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 4 मई और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी. वहीं नतीजे 13 मई को घोषित किये जाएंगे.

यूपी निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया. आयोग ने दो चरणों में चुनाव करवाने की घोषणा की है. वहीं चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है.

उत्तर प्रदेश में 14,684 पदों पर चुनाव होगा. 17 महापौर, 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे. बाकी पदों पर बैलट पेपर से मतदान करवाया जाएगा. नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष और 5327 सदस्यों का मतपत्रों से निर्वाचन होगा. नगर पंचायत के 544 अध्यक्ष और 7178 सदस्यों का निर्वाचन मतपत्रों से होगा. प्रदेश के 760 नगरीय निकाय में 14684 पदों पर निर्वाचन होगा. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

4 मई को पहले चरण में इन जिलों में होगा मतदान

शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर.

11 मई को दूसरा चरण में शामिल हैं ये जिले

मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही और मीरजापुर.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network