Sat, Jun 10, 2023

अश्लील किताबें बेचने के आरोप में FLIPKART समेत अन्य पर मामला दर्ज, अब होगी कार्रवाई!

By  Shagun Kochhar -- April 29th 2023 06:38 PM
अश्लील किताबें बेचने के आरोप में FLIPKART समेत अन्य पर मामला दर्ज, अब होगी कार्रवाई!

अश्लील किताबें बेचने के आरोप में FLIPKART समेत अन्य पर मामला दर्ज, अब होगी कार्रवाई! (Photo Credit: File)

गाजियाबाद: गाजियाबाद की सीजेएम कोर्ट ने कई ई-कॉमर्स कंपनियों पर मामले दर्ज करवाए हैं. जिसमें जानी मानी कंपनी फ्लिपकार्ट भी शामिल है. कंपनियों पर अश्लील किताबें बेचने का आरोप लगा है.


अश्लील किताबें बेचने का आरोप 

अश्लील किताबें बेचने के आरोप में वालमार्ट, फ्लिपकार्ट, एटलांटिका पब्लिकेशन और इंस्टाकार्ट सर्विस प्रा लि बंगलुरु पर केस दर्ज हुआ है. इसमें 54 अधिकारियों के नाम शामिल हैं. ये मामला गाजियाबाद सीजेएम के आदेश पर दर्ज हुआ है.


गाजियाबाद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश पर एडवोकेट गौरव शर्मा ने थाना मधुबन बापूधाम में तीन कंपनियों और 49 निदेशक कार्यकारी अधिकारी के साथ साथ कई अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. बता दें कोर्ट को इस मामले को लेकर करीब 450 पेज के सुबूत पेश किये गए थे. सुबूतों की मजबूती को देखते हुए ही गाजियाबाद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की. बता दें इस मामले को लेकर महिला आयोग भी कंपनियों को नोटिस जारी कर चुकी है.


अब थाने में आईपीसी की धारा 292, 293 और आईटी 67, 67 ए के तहत मामला दर्ज हुआ है.


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो