Wednesday 17th of December 2025

कोहरे और ठंढ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश

Reported by: Gyanendra Kumar Shukla, Editor, PTC News UP  |  Edited by: Dishant Kumar  |  December 17th 2025 05:09 PM  |  Updated: December 17th 2025 05:09 PM

कोहरे और ठंढ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश

उत्तर प्रदेश में भारी कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। सरकार ने सर्दियों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सुरक्षा व राहत उपायों को तेज कर दिया है।  जिसको लेकर सरकार ने खासतौर पर अधिकारियों को निर्देश दिए है। 

प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

 प्रदेश में बढ़ती ठंड, शीतलहर और कोहरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और नगर निकायों को स्पष्ट कहा है कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुआ नहीं मिलना चाहिए। इसके लिए लगातार निरीक्षण किया जाए और जरूरतमंदों को तुरंत राहत उपलब्ध कराई जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शीतलहर के दौरान निराश्रितों और जरूरतमंदों की समुचित व्यवस्था सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं और उनका निरंतर निरीक्षण किया जाए। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिए कि अलाव और हीटर की पर्याप्त व्यवस्था सार्वजनिक स्थानों और रैन बसेरों में की जाए, ताकि ठंड से किसी को परेशानी न हो। इसके साथ ही जरूरतमंदों को लगातार कंबल वितरण करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि निराश्रितों को स्वयं रैन बसेरों तक पहुंचाया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति मजबूरी में खुले में न रहे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे फील्ड में रहकर सतर्कता बरतें और हालात पर लगातार नजर रखें।

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोशालाओं में भी अलाव की व्यवस्था करने और गोवंश को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सर्दी के इस मौसम में जनता को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि रैन बसेरों में हीटर और अलाव की व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जरूरतमंदों को हर संभव राहत और मदद पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है, और इसमें कोई कोताही स्वीकार्य नहीं होगी।

घने कोहरे को लेकर दिए सख्त निर्देशवहीं प्रदेश में घने कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन और यातायात विभाग को सख्त निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मंडलायुक्तों, आईजी, जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों और ट्रैफिक पुलिस बल के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोहरे के दौरान सड़क और यातायात प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि घने कोहरे में यातायात का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए, ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों, गलियों और राजमार्गों की लाइटों की लगातार जांच की जाए और यदि कहीं लाइट खराब पाई जाए तो उसे तत्काल ठीक कराया जाए। इसके साथ ही डार्क स्पॉट को चिन्हित कर वहां आवश्यक सुरक्षा कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों और स्टेट हाईवे पर आवश्यकता अनुसार रिफ्लेक्टर लगाए जाएं, जिससे वाहन चालकों को मार्ग स्पष्ट दिखाई दे। इस संबंध में NHAI और स्टेट हाईवे के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और हर ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा टीमें तैनात रहें। खराब विजिबिलिटी की स्थिति में यातायात का नियंत्रित संचालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि क्रेन और एम्बुलेंस 24x7 एक्सप्रेस-वे पर तैनात रहें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर के माध्यम से वाहन चालकों को कोहरे की स्थिति की जानकारी और चेतावनी दी जाए। साथ ही, कोहरे में ओवरस्पीडिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि सुरक्षित यात्रा के लिए जारी की गई एडवाइजरी का सख्ती से पालन करें।

प्रशासन की ओर से धुंध और कोहरे के दौरान सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रैवल गाइडलाइन भी जारी की गई है। इसके तहत वाहन चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे धुंध के दौरान वाहन की गति निर्धारित सीमा से कम रखें, फॉग लाइट का प्रयोग करें और हेडलाइट को लो-बीम पर रखें। इसके अलावा इमरजेंसी इंडिकेटर्स चालू रखें और आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें।

एक्सप्रेस-वे पर बार-बार लेन बदलने और ओवरटेकिंग से बचने की सलाह दी गई है। यदि कोहरा अत्यधिक घना हो तो यात्रा का जोखिम न लें। साथ ही सभी वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगवाएं, जिससे दृश्यता बढ़ सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोहराया कि जनता की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और कोहरे के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network