Sunday 8th of December 2024

अमेठी के दौरे पर रहेंगे CM योगी, कोका-कोला बॉटलिंग प्लांट का करेंगे उद्घाटन, जानिए मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  October 30th 2023 11:07 AM  |  Updated: October 30th 2023 11:07 AM

अमेठी के दौरे पर रहेंगे CM योगी, कोका-कोला बॉटलिंग प्लांट का करेंगे उद्घाटन, जानिए मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

ब्यूरोः आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रहे हैं। सीएम योगी के इस दौरे को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। बता दें इस दौरान सीएम योगी इंडस्ट्रियल एरिया त्रिशुंडी में 900 करोड़ की लागत से बने कोका-कोला बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे। ये प्लांट अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर स्थित है। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी, अमेठी के प्रभारी मंत्री की गिरीश चंद्र यादव और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत कई भाजपा नेता और विधायक शामिल होंगे। आइए जानें सीएम योगी आदित्यनाथ का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का शेड्यूल...  सीएम योगी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को 12.30 बजे एलडीए इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, सोरांव प्रयागराज पहुंचेंगे।
  • सीएम योगी 12.50 बजे प्रयागराज में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • 1.55 बजे एलडीए इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज स्थित हेलीपैड पहुंचेगें। यहां से सीएम योगी 2.15 बजे अमेठी के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • 2.40 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमेठी के सीआरपीएफ मैदान में उतरेंगे।
  • 2.45 बजे त्रिशुंडी औद्योगिक क्षेत्र पहुंचेगें। यहां पर मुख्यमंत्री एलएलएमजी के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे।
  • 3.50 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network