Sunday 11th of January 2026

UP: सीएम योगी की अधिकारियों को चेतावनी, 'जनता की मदद में लापरवाही पर होगी कार्रवाई'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  October 26th 2024 04:58 PM  |  Updated: October 26th 2024 04:58 PM

UP: सीएम योगी की अधिकारियों को चेतावनी, 'जनता की मदद में लापरवाही पर होगी कार्रवाई'

ब्यूरो: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कर लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान का निर्देश दिया। मंदिर परिसर के पास महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी को भी चिंता करने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि हर समस्या का प्रभावी निस्तारण किया जाएगा।

हमेशा की तरह इस बार भी कई लोग जनता दर्शन में सहायता की गुहार लेकर पहुंचे। कई लोग इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे, इस पर सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द इलाज के खर्चे का ब्योरा तैयार किया जाए।

अधिकारियों को निर्देश

इस संबंध में सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में जन समस्याओं के समाधान और पीड़ितों को सहायता प्रदान करने में देरी न की जाए। लापरवाही की स्थिति में इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। 

इससे पहले शनिवार सुबह सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करने और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर माथा टेका और फिर मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला में पहुंचे। सीएम योगी ने यहां गोसेवा करते हुए गोवंश को अपने हाथों से गुड़ खिलाया। सीएम योगी ने गोवंश को खूब दुलारा। सीएम योगी ने गोशाला के कार्यकर्ताओं से सभी गोवंश के स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी ली और देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network