Tuesday 1st of April 2025

Holi 2024: बाबा विश्वनाथ के श्रृंगार को सीएम योगी ने भेजा ये खास गुलाल, होली पर किया गया अर्पित

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  March 25th 2024 05:32 PM  |  Updated: March 25th 2024 05:32 PM

Holi 2024: बाबा विश्वनाथ के श्रृंगार को सीएम योगी ने भेजा ये खास गुलाल, होली पर किया गया अर्पित

ब्यूरोः देशभर में आज रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच बाबा विश्वनाथ को कचनार वृक्ष के फूलों से बना हर्बल गुलाल अर्पित किया गया। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न तीर्थ स्थलों और बाबा श्री काशी विश्वनाथ की सेवा में कचनार वृक्ष के फूलों से बना हर्बल गुलाल को अर्पित करने के लिए भेजा, जिसे होली के अवसर पर बाबा विश्वनाथ को चढ़ाया गया।  

बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. अजित कुमार शाहनी की ओर से कचनार वृक्ष के फूलों से बना हर्बल गुलाल दिया गया। कचनार वृक्ष को रामराज्य के दौरान अयोध्या का राज्य वृक्ष माना जाता था। इसको अयोध्या के राज्यध्वज में भी स्थान दिया गया था। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network