Thursday 3rd of April 2025

‘जौनपुर महोत्सव’ में ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ का आयोजन

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Mohd. Zuber Khan  |  March 29th 2023 09:29 AM  |  Updated: March 29th 2023 09:29 AM

‘जौनपुर महोत्सव’ में ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ का आयोजन

जौनपुर: ‘जौनपुर महोत्सव’ के तीसरे दिन ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ को अमलीजामा पहनाया गया, जिसमें कुल 501 जोड़ों का विधि-विधान और रीति रिवाज़ से विवाह संपन्न हुए।

इस शुभ अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण) गिरीश चंद्र यादव, एमएलसी बृजेश सिंह ने नए जोड़ो को शुभकामनाएं देते हुए उनको नए जीवन की मंगलकामनाएं प्रेषित की। मौक़े पर मौजूद बृजेश सिंह ने कहा कि नवविवाहित जोड़ों ने सात फेरे लेकर जो संकल्प लिया है, उसका ईमानदारी से निर्वहन करें। 

जौनपुर महोत्सव के अवसर पर दिव्यांगजन विभाग के द्वारा राज्यमंत्री और एम.एल.सी के कर कमलों से 60 मोटराइज़्ड साइकिल का वितरण किया गया। यही नहीं राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के द्वारा कोरोना काल में जिन बच्चों के माता-पिता का असामयिक निधन हो गया था, उनको शिक्षा हेतु ‘बाल सेवा योजना’ के तहत 29 बच्चों को लैपटॉप वितरण भी किया गया। 

ये भी पढे़ं:- UP में कहर बरपा रहा कोरोना, लगातार बढ़ रहे केस, 24 घंटे में सामने आए 74 नए मामले

इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज परीक्षा वर्ष 2022 के परिषद द्वारा चयनित जनपद के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के इस मेधा सम्मान समारोह में राज्यमंत्री, एमएलसी, ज़िला अध्यक्ष भाजपा पुष्पराज, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य गणमान्य और माननीय लोग मौजूद थे।

बोर्ड परीक्षा 2022 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 21 विद्यार्थियों को 21000 रुपए का चेक, टैबलेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

- PTC NEWS

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network