Friday 2nd of January 2026

ट्रैफिक अवेयरनेस से पिछले साल की तुलना में करीब 4 लाख कम चालान दर्ज

Reported by: Gyanendra Shukla  |  Edited by: Atul Verma  |  January 02nd 2026 08:25 PM  |  Updated: January 02nd 2026 08:27 PM

ट्रैफिक अवेयरनेस से पिछले साल की तुलना में करीब 4 लाख कम चालान दर्ज

लखनऊ, 2 जनवरी। परिवहन विभाग ने साल भर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाए, उसी का नतीजा है कि पिछले साल की तुलना में साल 2025 में लगभग 4 लाख चालान कम दर्ज किए गए, जो लोगों में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक रूल के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने हाल ही में सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक में बताया कि विभाग ने साल 2024 के 17, लाख 58 हजार 930 चालानों के मुकाबले वसाल 2025 में 13 लाख 78 हजार 919 चालान दर्ज किए, जिसके आधार पर लगभग 454.49 करोड़ रुपये वसूले किए गए। इसी क्रम में परिवहन विभाग साल 2026 में डिजिटल निगरानी और जागरूकता अभियान चलाएगा, जिसकी शुरुआत इसी जनवरी महीने में चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के साथ हो रही है।  

हेल्मेट ना पहनने वालों के हुए सबसे ज्याद चालान

यूपी परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाये और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया। परिणाम स्वरूप ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के अपेक्षाकृत कम मामले दर्ज किए गये हैं। इसके बारे में विस्तृत रिपोर्ट पेश करते हुए विभाग के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में बताया कि साल 2025 में 6 लाख 32 हजार 901 चालान हेलमेट ना पहनने के मामले में दर्ज हुए। इसी तरह 14 हजार 535 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए और सीटबेल्ट उल्लंघन के मामलों में 1 लाख 33 हजार 189 चालान हुए हैं, जबकि ओवर स्पीडिंग के पिछले साल के 7 लाख 77 हजार 897 मामलों की तुलना में इस वर्ष 3 लाख 30 हजार 171 मामलों में चालान के साथ उल्लेखनीय कमी भी दर्ज की गई है। वहीं ड्रिंक एंड ड्राइव के 3611 मामले और रॉन्ग साइड चलाने वालों से 56 हजार 79 चालान वसूले गए हैं। 

व्यवसायिक वाहनों में ओवरलोडिंग के 54 हजार 923 मामले दर्ज

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि व्यवसायिक वाहनों की प्रवर्तन कार्यवाही के मामालों में ओवरलोडिंग के 54,923 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि गलत नंबर प्लेट के 11,892 और माल वाहन से यात्री ढोने के 1,226 चालान वसूले गये। वहीं कमर्शियल वाहनों में स्पीड लिमिट डिवाइस न लगाने के 20,431 मामले दर्ज किए गये। विभाग की ओर से चलाए गये विशेष चेकिंग अभियानो  के जरिये अप्रैल माह में अपंजीकृत ई-रिक्शा के खिलाफ 36,773 और अंतर्जनपदीय ओवरलोड मालवाहकों पर 1,786 मामले दर्ज किये गये। मई माह में अनधिकृत यात्री वाहनों पर 2,218 और जून माह में निजी वाहनों के वाणिज्यिक उपयोग पर 1,821 चालान दर्ज किये गये। सितंबर में अन्य राज्यों के उल्लंघनकारी वाहनों पर 6,832 और अक्टूबर में बिना नंबर प्लेट के डम्पर-ट्रक पर 5,073 चालान दर्ज हुए हैं।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में प्रदेशव्यापी सघन चेकिंग अभियान

परिवहन विभाग के अधिकारी ने बैठक में बताया कि साल 2026 में विभाग प्रदेश में सड़क दुर्घटना में कमी लाने और ट्रैफिक रूल के पालन को सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल निगरानी और जागरूकता अभियानों को और तेज करेगा। इसके दौरान परिवहन विभाग, पुलिस, लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा और सूचना विभाग के साथ मिलकर प्रदेशव्यापी सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के साथ सघन चेकिंग अभियान भी चलाएगा। मोटरसाइकिल चालकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे माह नो हेल्मेट नो फ्यूल का भी अभियान चलाया जा रहा है। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network