Friday 11th of April 2025

Earthquake In UP: राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में कांपी धरती, नेपाल था भूकंप का केंद्र

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  November 04th 2023 11:21 AM  |  Updated: November 04th 2023 11:21 AM

Earthquake In UP: राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में कांपी धरती, नेपाल था भूकंप का केंद्र

ब्यूरोः बीती रात करीब साढ़े 11 बजे यूपी की राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप आने के बाद लोगों अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर भागे। इस भूकंप का केंद्र राजधानी लखनऊ से लगभग 262 किमी दूर नेपाल में था। 

इन जिलों में महसूस किए भूकंप के झटके

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों मेरठ, शाहजहांपुर, आगरा, बरेली मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, फर्रुखाबाद समेत कई जगहों पर धरती कांपी है। बीती रात उत्तर प्रदेश में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 आंकी गई।

रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 आंकी 

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह और मो. दानिश ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था। वहीं, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 आंकी गई। गनीमत है कि फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

22 अक्टूबर को भी कांपी थी धरती

बता दें कि इससे पहले 22 अक्टूबर को दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता 6.1 थी। इस भूकंप का केंद्र भी नेपाल में ही था। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network