5 राज्यों में चुनाव की घोषणा, राजस्थान में 23, MP में 17, छत्तीसगढ़ में 7 और 17, मिजोरम में 7, तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को नतीजे
ब्यूरोः 2024 से पहले 5 राज्यों के सेमीफाइनल के चुनावी प्रोग्राम का ऐलान हो गया है। आज यानी सोमवार को चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पांच राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराए जाने हैं। वहीं, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा।
#WATCH | Chief Election Commissioner Rajiv Kumar announces schedule of elections to 5 State Legislative Assemblies of Mizoram, Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Rajasthan and Telangana pic.twitter.com/Tsr2NVw5uj
— ANI (@ANI) October 9, 2023
5 राज्यों की चुनाव की तारीख
इन 5 राज्यों की चुनावों की तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर को एक फेज और छत्तीसगढ़ में दो फेज में चुनाव होगा जो 7 नवंबर और 17 नवंबर में चुनाव होगा। इसके साथ उन्होंने बताया कि मिजोरम में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को एक ही फेज में चुनाव होंगे और पांचों राज्यों के चुनावों के रिजल्ट 3 दिसंबर को आएंगे।
5 राज्यों में 16.14 करोड़ मतदाता
बता दें इन 5 राज्यों में कुल 16.14 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।