Saturday 9th of November 2024

कॉमेडियन उस्मान भारती पर केस दर्ज, अश्लील भाषा में गाना गाने का लगा आरोप

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Mohd. Zuber Khan  |  January 11th 2023 12:49 PM  |  Updated: January 11th 2023 12:50 PM

कॉमेडियन उस्मान भारती पर केस दर्ज, अश्लील भाषा में गाना गाने का लगा आरोप

मुरादाबाद/लखनऊ: मुरादाबाद थाना भोजपुर में मशहूर कॉमेडियन उस्मान भारती समेत, चार लोगों पर, वीडियो में अश्लील भाषा में गाना गाने के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया गया है। पुलिस को ट्विटर के माध्यम से वीडियो की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस मुक़दमा दर्ज करने के बाद अब गिरफ़्तारी में जुट गई है।

गौरतलब है कि उस्मान भारती एक हास्य कलाकार हैं, जो कि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो बनाते हैं।

आरोप है कि जिस वीडियो में वह और अन्य तीन व्यक्ति अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए गाना गा रहे हैं, उसको सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- पत्रकार के साथ IPS अधिकारी ने की बदसलूकी, मीडिया जगत ने ज़ाहिर की नाराज़गी

आपको बता दें कि 9 जनवरी को पुलिस को एक यूज़र ने ट्विटर के माध्यम से इस बाबत जानकारी दी थी। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से एक्शन लेते हुए उस्मान भारती समेत चार लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर दिया है। अब पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश कर रही है।

इस मामले को लेकर मुरादाबाद के एसपी (देहात) संदीप कुमार मीणा ने बताया कि ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हास्य कलाकार उस्मान भारती और अन्य तीन लोग अश्लीलता प्रदर्शित करते हुए अश्लील भाषा में गाना गा रहे हैं। इस संदर्भ में थाना भोजपुर में IPC की धारा 294, IT एक्ट 67a के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। 

-PTC NEWS
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network