Tue, Nov 28, 2023

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे CM योगी, देवरिया की घटना में घायल बालक से मिले, जाना स्वास्थ्य

By  Deepak Kumar -- October 4th 2023 01:39 PM
गोरखपुर:  बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे CM योगी, देवरिया की घटना में घायल बालक से मिले, जाना स्वास्थ्य

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे CM योगी, देवरिया की घटना में घायल बालक से मिले, जाना स्वास्थ्य (Photo Credit: File)

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इसके बाद सीएम योगी ने देवरिया के रुद्रपुर क्षेत्र की चर्चित घटना में घायल बालक अनमोल दूबे से मुलाकात की और घायल का स्वास्थ्य जाना।

इस दौरान सीएम योगी काफी भावुक हो गए। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि बालक के उपचार में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए। इसको लेकर सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर देवरिया के घायलों से मिलते समय के फोटो शेयर किए है।


इस दौरान उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर स्थित बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज में मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली व उनका हाल जाना। साथ ही, जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए बच्चे का भी कुशल-क्षेम जाना।  चिकित्सकों को सभी मरीजों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो