Tuesday 27th of January 2026

कानपुर: डीएवी कॉलेज में एबीवीपी के छात्रों की दबंगई, एसीपी के साथ की धक्का मुक्की

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  November 09th 2023 06:32 PM  |  Updated: November 09th 2023 06:32 PM

कानपुर: डीएवी कॉलेज में एबीवीपी के छात्रों की दबंगई, एसीपी के साथ की धक्का मुक्की

ब्यूरोः कानपुर के डीएवी कॉलेज में एबीवीपी के छात्रों की दबंगई देखने को मिली। कॉलेज में एबीवीपी के छात्र प्रिंसिपल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी दौरान छात्रों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई। छात्रों ने एसीपी आईपीएस रंजीत कुमार के साथ बदतमीजी की और उनको सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। उधर, छात्रों की दबंगई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे छात्र 

बताया जा रहा है कि शहर के डीएवी कॉलेज में एबीवीपी के छात्र प्रिंसिपल और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे था। इसको देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज बंद कर दिया था। इसी दौरान एबीवीपी के छात्र प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आए और कॉलेज गेट को तोड़ने का प्रयास करने लगे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस और एबीवीपी के छात्रों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।

एडीसीपी सेंट्रल को दे दी मामले की जांच

हद तो तब हो गई जब छात्रों ने एसीपी आईपीएस रंजीत कुमार से ही बदतमीजी शुरू कर दी और उनको सड़क पर गिरा दिया। एसीपी आईपीएस रंजीत कुमार को गिरता देख पुलिस ने जब मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज किया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कॉलेज के कर्मचारी भी कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे थे। इस मामले में पुलिस आलाधिकारियों का कहना था कि इस मामले की जांच एडीसीपी सेंट्रल को दे दी गई है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network