लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाजारखाला इलाके में चालक की लापरवाही के चलते एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। दरअसल, बुधवार देर रात को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चारपाई पर सो रही बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर घायल हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर बुजुर्ग महिला को ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर, हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।
कार ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार बाजारखाला इलाके के निवासी दीनानाथ यादव की घर के बाहर बनी गुमटी में परचून की दुकान चला रहे थे। इसी गुमटी उनकी बुजुर्ग मां चारपाई पर सो रही थीं। इसी दौरान बीती रात करीब साढ़े 12 बजे कार ने बुजुर्ग महिला का ठोकर मार दी। इस हादसे के बारे में उनके पोते ने बताया कि हादसे के बाद मौके से चालक सहित कार में सवार अन्य लोग भाग गए। स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला और पुलिस को हादसे की सूचना दी।
नशे में धुत था चालकः स्थानीय लोग
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। साथ ही पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को थाने लेकर आई है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कार चालक नशे में धुत था। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
कार चालक को किया अरेस्टः इंस्पेक्टर
इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि कार चालक ने गुमटी में सो रही बुजुर्ग महिला को ठोकर मार दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि कार मालिक की पहचान हो गई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे को अरेस्ट कर लिया है।