लखनऊ: चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट सुरक्षा में चूक, CISF की वर्दी घूम रहा था संदिग्ध व्यक्ति, किया अरेस्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट में सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है। एयरपोर्ट परिसर में एक संदिग्ध व्यक्ति सीआईएसएफ एएसआई की वर्दी पहनकर घूम रहा था। जब इस व्यक्ति के ऊपर सीआईएसएफ कर्मियों को संदेह हुआ है तो उन्होंने उससे पूछताछ की, तो संदिग्ध व्यक्ति ने पूरा सच बताया। इसके बाद सीआईएसएफ ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट परिसर में सीआईएसएफ एएसआई की वर्दी पहनकर एक युवक घूम रहा था, तभी सीआईएसएफ कर्मियों को इस पर संदेह होने के बाद उसे हिरासत में पूछताछ शुरू की। पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हरदोई जिले के धर्मपुरा निवासी सचिन राठौर के तौर पर हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह सीआईएसएफ की वर्दी में अपनी फोटो खींचकर गांव वालों को भेज रहा था, ताकि रौब बन सके। फिलहाल सीआईएसएफ कर्मियों ने संदिग्ध युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आरोपी व्यक्ति पर मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
एयरपोर्ट पर घूमते एक संदिग्ध व्यक्ति किया गिरफ्तार
इस मामले को लेकर सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि एयरपोर्ट पर घूमते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है।
पहले हुई है ऐसी घटना
बता दें कि इससे पहले भी लखनऊ एयरपोर्ट पर ऐसी घटना हो चुकी है। लखनऊ एयरपोर्ट पर एक युवक सीआईएसएफ की वर्दी पहनकर एक युवती के साथ पकड़ा गया था। पुलिस पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि युवती को लखनऊ एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर लाया था।