लखनऊः उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में आगजनी की घटना सामने आई। दरअसल बीते दिन देर रात को गोमतीनगर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगी थी। इस आगजनी के कारण शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी मच गई। उधर, आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात गोमतीनगर के शॉपिंग काम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही वह एफएसओ गोमतीनगर के साथ 6 दमकल गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुट गई। दमकलकर्मियों ने करीब 2 घटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
हालांकि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि शॉपिंग काम्प्लेक्स में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम आग लगने पर चालू नहीं हुए, जिसके लिए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मालिक के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। वहीं, शॉपिंग काम्प्लेक्स में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
शॉपिंग काम्प्लेक्स में भीषण आग लगीः एफएसओ
एफएसओ गोमतीनगर शिवदरस प्रसाद ने बताया कि शॉपिंग काम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई थी। उन्होंने कहा कि दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया है।