Saturday 18th of January 2025

Lucknow News: लखनऊ के गोमती नगर में लगी भीषण आग, देखें तस्वीरें

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  October 27th 2024 12:56 PM  |  Updated: October 27th 2024 12:56 PM

Lucknow News: लखनऊ के गोमती नगर में लगी भीषण आग, देखें तस्वीरें

ब्यूरो: Lucknow News: राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके के एक घर में भीषण आग लग गई। आग रविवार सुबह 5.04 बजे एक मकान में लगी थी। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन गोमती नगर से FSO और दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। मकान से 8 लोगों का रेस्क्यू किया गया। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार मकान की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी थी।

दो मंजिल पर लगी थी आग

जांच में पता चला कि यह मकान मुजीब खान का था, जिसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, दो मंजिलें और ड्राइवर के लिए एक रूम था। आग पहली और दूसरी मंजिल पर लगी थी, जबकि बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर को सुरक्षित बचा लिया गया। आग में एसी, बेड, सोफा और अन्य घरेलू सामान जल गए। इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

आग लगने की तस्वीरें

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network