Sunday 19th of January 2025

New Year 2024: बांकेबिहारी के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, लगी लंबी कतारें

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  January 01st 2024 04:38 PM  |  Updated: January 01st 2024 04:38 PM

New Year 2024: बांकेबिहारी के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, लगी लंबी कतारें

ब्यूरोः मथुरा के वृंदावन में सोमवार को नए साल की शुरुआत पर बांकेबिहारी का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। यहां पर बांकेबिहारी मंदिर से लेकर अन्य मंदिर दर्शनार्थियों से खचाखच भरे रहे। 

 श्रद्धालुओं की लगीं लंबी कतारें

भीषण सर्दी में देशी-विदेशी के बड़ी संख्या में श्रद्धालु बांकेबिहारी के दर्शन के लिए गलियों में कतारें लगी देखी गई। विद्यापीठ चौराहे से लेकर बांकेबिहारी मंदिर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं रहीं। चौराहे से लेकर मंदिर के द्वार तक दर्शनार्थी मंदिर तक पहुंचने का इंतजार करते दिखे। 

पुलिस की टीमें रही मौजूद

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस टीमें लगी रहीं। सुबह मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच अंदर प्रवेश करके आराध्य के दर्शन किए। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network