Monday 20th of January 2025

PM मोदी वाराणसी पहुंचे, एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़े के साथ हुआ स्वागत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Raushan Chaudhary  |  October 20th 2024 02:31 PM  |  Updated: October 20th 2024 02:35 PM

PM मोदी वाराणसी पहुंचे, एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़े के साथ हुआ स्वागत

PM Modi on Varanai Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे हैं, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच लोगों ने उन्हें बधाई दी। मोदी जी के आगमन से क्षेत्र में खास उत्साह देखा जा रहा है, और उनके कार्यक्रमों को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से आरजे आई अस्पताल पहुंचे और अस्पताल का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे।

सीएम योगी के ऑफिस ने शेयर किया वीडियो

पीएम की अगवानी करने आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सड़क बनाने में पूरे देश में नंबर वन पर चल रही है। सड़क सुरक्षा के माध्यम से हम लोगों को आगाह और अपील भी कर रहे हैं। कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिए जाते हैं। अन्य विकल्पों पर विचार किए जा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है कि हम लोगों को सेफ जर्नी दें।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network