ब्यूरोः वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी अब बरकी के लिए रवाना हुए। बरकी में पीएम मोदी 20 हजार करोड़ रुपये की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
साथ में बनारस से नई दिल्ली के लिए एक और वंदेभारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें बरकी में पीएम मोदी की जनसभा है जहां लोगों का जुटना शुरू हो गया है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
पीएम मोदी ने की ये अपील
स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन के बाद जनता को सबोधित करते पीएम मोदी ने अपील की है कि मेड इन इंडिया प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दें। लोग डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि पहले देश घूमें, फिर विदेश जाने की सोचें। एक गरीब परिवार की मदद जरूर करें।