Friday 22nd of November 2024

PM Modi In Varanasi: दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे पीएम मोदी, काशी-तमिल संगमम-2 में होंगे शामिल, जानें कार्यक्रमों का शेड्यूल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  December 16th 2023 01:20 PM  |  Updated: December 16th 2023 01:20 PM

PM Modi In Varanasi: दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे पीएम मोदी, काशी-तमिल संगमम-2 में होंगे शामिल, जानें कार्यक्रमों का शेड्यूल

ब्यूरोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को काशी आएंगे। कार्यक्रम के अनुसार पीएम 17 दिसंबर को दोपहर 3 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां उनका जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे। यहां से निकलकर सड़क मार्ग से 3.30 बजे नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी का हिस्सा बनेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।

 काशी-तमिल संगमम के दूसरे चरण में शामिल होंगे पीएम मोदी

इसी दिन पीएम मोदी शाम 5.15 बजे नमोघाट के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 5.30 बजे से नमोघाट पर आयोजित काशी-तमिल संगमम के दूसरे चरण में शामिल होंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे। प्रधानमंत्री यहां करीब एक घंटे रहेंगे। साथ में पीएम मोदी कन्याकुमारी से वाराणसी तक चलने वाली तमिल संगमम ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।इसके बाद पीएम बरेका गेस्ट आएंगे। माना जा रहा है कि पीएम रात में शहर में घूमकर कुछ परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैं। 

स्वर्वेद मंदिर का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन यानी 18 दिसंबर को सुबह 10.45 बजे बरेका गेस्ट हाउस से हेलीकॉप्टर ने उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर जाएंगे। यहां पर मंदिर में धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेंगे। 11.30 बजे मंदिर का लोकार्पण भी करेंगे और श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे।। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग लेंगे और ग्रामीण में हिस्सा लेने सेवापुरी ब्लॉक के बरकी जाएंगे। करीब घंटे भर के कार्यक्रम के बाद वह दोपहर 2 बजे विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी काशीवासियों को देंगे ये सौगात

  • 19150 करोड़ रुपये के 37 प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।
  • 19000 करोड रुपये का लोकार्पण और शिलान्यास वाराणसी और आसपास के जिलों को सौगात मिलेगा।
  • प्रधानमंत्री मोदी 12.5 हजार करोड़ के 23 प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे।
  • साथ में पीएम मोदी 6.5 हजार करोड़ के 14 प्रोजेक्ट शिलान्यास किया जाएगा।
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network