Tuesday 21st of January 2025

क्या आप जानते हैं कि UP पुलिस ने 2017 से अब तक कितने गुनहगार एनकाउंटर में मारे?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Mohd. Zuber Khan  |  January 14th 2023 01:25 PM  |  Updated: January 14th 2023 01:38 PM

क्या आप जानते हैं कि UP पुलिस ने 2017 से अब तक कितने गुनहगार एनकाउंटर में मारे?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के ख़िलाफ़ पुलिस का अभियान योगी आदित्यनाथ की दूसरी सरकार के कार्यकाल में भी लगातार जारी है। नए साल के आगमन के बाद से ही अब तक यूपी पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। वहीं, पुलिस मुठभेड़ में 14 अपराधी घायल हुए हैं और 52 इनामी बदमाशों को गिरफ़्तार भी किया गया है। मार्च 2017 से उत्तर प्रदेश में अपराधियों के ख़िलाफ़ शुरू हुआ योगी आदित्यनाथ सरकार का एनकाउंटर अभियान लगातार जारी है। मार्च 2017 से अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 10531 मुठभेड़ हो चुकी है।

22597 अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं

4710 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं

172 इनामी बदमाश पुलिस इनकाउंटर में मारे गए हैं

बदमाशों से मुठभेड़ के 13 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं

1398 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं

आपको बता दें कि साल 2023 की शुरूआत से ही यूपी पुलिस ने नोएडा में सुनील राठी गैंग के 1 लाख रुपये के इनामी शूटर कपिल को एनकाउंटर में मार गिराया। 2 जनवरी को बुलंदशहर में पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश आशीष और 50000 रुपये के इनामी बदमाश अब्दुल को मार गिराया था। बीती 10 जनवरी को यूपी एसटीएफ और आगरा पुलिस ने 50000 रुपये के नामी और शातिर लुटेरे विनय शर्मा को मार गिराया था।

अगर साल 2023 में पुलिस कार्रवाई की बात करें तो अब तक 4 इनामी बदमाश मारे जा चुके हैं। 14 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं और 52 अपराधी इनामी बदमाशों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है। साल 2017 से 2022 तक अगर देखें तो साल 2018 में सबसे ज़्यादा 41 शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं।

अगर ज़ोनवार पुलिस मुठभेड़ और मारे गए बदमाशों की बात करें तो मार्च 2017 से 12 जनवरी 2023 तक...

आगरा ज़ोन 1804 मुठभेड़ हुईं और 14 बदमाश मारे गए

प्रयागराज ज़ोन 332 मुठभेड़ हुईं और 7 बदमाश मारे गए

बरेली में 1468 मुठभेड़ हुईं और 7 बदमाश मारे गए

गोरखपुर में 384 मुठभेड़ हुईं और 7 बदमाश मारे गए

कानपुर ज़ोन में 414 मुठभेड़ हुईं और 5 बदमाश मारे गए

लखनऊ ज़ोन में 491 मुठभेड़ हुईं और 11 बदमाश मारे गए

मेरठ ज़ोन में सर्वाधिक 3112 मुठभेड़ हुईं और 62 बदमाश मारे गए

वाराणसी ज़ोन में 676 मुठभेड़ हुईं और 19 बदमाश मारे गए

लखनऊ कमिश्नर रेट में 81 मुठभेड़ हुईं और 8 बदमाश मारे गए

नोएडा कमिश्नरेट में 659 मुठभेड़ हुईं और 11 बदमाश मारे गए

वाराणसी कमिश्नरेट में 105 मुठभेड़ हुईं और 7 बदमाश मारे गए

कानपुर कमिश्नरेट में 179 मुठभेड़ हुईं और चार बदमाश मारे गए

आगरा कमिश्नरेट में 309 मुठभेड़ हुईं और 7 बदमाश मारे गए

ग़ाज़ियाबाद कमिश्नरेट में 410 मुठभेड़ में 6 बदमाश मारे गए और

प्रयागराज में 112 मुठभेड़ हुईं और तीन बदमाश मारे गए

पुलिस के इस एनकाउंटर अभियान पर एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार का कहना है कि 'यूपी पुलिस अपराधियों के ख़िलाफ़ अभियान चला रही है। बदमाश गोली चलाता है तो पुलिस भी जवाबी कार्रवाई करती है, जिसमें हमारे जवान भी शहीद हुए हैं और घायल हुए हैं, लेकिन अपराधियों के ख़िलाफ़ अभियान लगातार जारी रहेगा।'

-PTC NEWS

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network