Wednesday 14th of January 2026

मकर संक्रांति स्नान पर्व के लिए तैयारी पूरी, 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

Reported by: Gyanendra Shukla  |  Edited by: Atul Verma  |  January 14th 2026 07:05 PM  |  Updated: January 14th 2026 07:05 PM

मकर संक्रांति स्नान पर्व के लिए तैयारी पूरी, 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

प्रयागराज, 14 जनवरी। प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित माघ मेले का दूसरा स्नान पर्व मकर संक्राति 15 जनवरी को है। पौष पूर्णिमा स्नान पर्व में 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान संपन्न करवाने के बाद अब मेला प्रशासन ने मकर संक्रांति स्नान पर्व के लिए कमर कस ली है। इसके लिए स्नान घाटों पर विशेष व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े, इसके लिए घाटों के पास ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस दौरान करीब एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान का प्रशासन का अनुमान है। 

प्रशासन ने तैयार किया भीड़ प्रबंधन का मेगा प्लान

माघ मेला 2024 के पर्व पर 28.95 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया था, लेकिन इस बार करीब 3 गुना ज्यादा श्रद्धालुओं के आगमन के अनुमान को देखते हुए मेला प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन का मेगा प्लान तैयार किया है। माघ मेला अधिकारी का कहना है भीड़ प्रबन्धन और सुगम यातायात के दृष्टिगत इस बार 42 अस्थायी पार्किंग विकसित की गई है, जिसमें लगभग 1 लाख से अधिक वाहन पार्क हो सकेंगे। 

2100 फीट लंबाई में घाटों का किया गया है निर्माण 

माघ मेला 2025-26 में कुल 12,100 फीट लंबाई में घाटों का निर्माण किया गया है, जिनमें सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं चेंजिंग रूम, पुऑल, कॉसा, शौचालय आदि उपलब्ध हैं। मेला अधिकारी के अनुसार माघ मेले में गंगा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कानपुर के गंगा बैराज से प्रतिदिन 8 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। प्रयागराज में दोनों नदियों में गिरने वाले सभी 81 नालों की टैपिंग की जा चुकी है। निरंतर गंगा जल की मॉनिटरिंग हो रही है।

स्वच्छता , सुरक्षा और सुगम परिवहन को प्राथमिकता

शासन के निर्देश पर माघ मेले में स्वच्छता , सुरक्षा और सुगम परिवहन पर विशेष जोर दिया गया है। मेला अधिकारी ऋषिराज बताते हैं कि माघ मेले को खुले में शौच मुक्त (O.D.F.), दुर्गन्ध मुक्त और गंगा में जीरो डिस्चार्ज के लिए करूब 25 हजार 880 शौचालय, 11 हजार डस्टबिन, 10 लाख से अधिक लाइनर बैग, 25 सक्शन गाड़ियां और 3300 सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं के सुगम और सुलभ आवागमन हेतु बाइक टैक्सी और गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है। 

माघ मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय ने साझा की जानकारी

माघ मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय बताते हैं कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 17 थाने और 42 पुलिस चौकी, 20 अग्निशमन स्टेशन, 7 अग्निशमन चौकी, 20 अग्निशमन वॉच टावर, 1 जल पुलिस थाना, 1 जल पुलिस कंट्रोल रूम और 4 जल पुलिस सब कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। 8 किलोमीटर से ज्यादा डीप वाटर बैरिकेडिंग और 2 किलोमीटर रिवर लाइन लगाई गई है। मेला क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। नगर एवं मेला क्षेत्र में पूर्व से स्थापित सीसीटीवी  कैमरों के अतिरिक्त एआई  युक्त कैमरों सहित 400 से अधिक कैमरों के जरिए क्राउड मॉनिटरिंग, क्राउड डेन्सिटी एनालिसिस, इन्सीडेंट रिपोर्टिंग, स्वच्छता और सुरक्षा निगरानी की व्यवस्था की गई है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network