Monday 24th of November 2025

अयोध्या में धर्म ध्वज स्थापना करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, सुरक्षा कवच होगा अभेद्य

Reported by: Gyanendra Kumar Shukla, Editor, PTC News UP  |  Edited by: Dishant Kumar  |  November 24th 2025 07:52 PM  |  Updated: November 24th 2025 07:52 PM

अयोध्या में धर्म ध्वज स्थापना करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, सुरक्षा कवच होगा अभेद्य

अयोध्या, श्रीराम मंदिर अयोध्या में धर्म ध्वज स्थापना समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अभूतपूर्व स्तर पर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में कानून-व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल तथा विभिन्न विशेष इकाइयों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर फील्ड टीमों तक का समन्वित प्रबंधन शामिल है।

सुरक्षा योजना के अंतर्गत उच्च पदस्थ अधिकारियों को रणनीतिक नेतृत्व के लिए तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, क्षेत्रीय अधिकारियों और निरीक्षकों की संख्या उल्लेखनीय है। सुरक्षा ड्यूटी के लिए पुलिस बल में बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला आरक्षियों को नियुक्त किया गया है, जो भीड़ नियंत्रण, सर्चिंग, विस्फोटक की जांच सहित आपात प्रतिक्रिया जैसी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। विशेष सुरक्षा इकाइयों के रूप में बम डिटेक्शन टीम, डॉग स्क्वॉड, वीवीआईपी सुरक्षा निरीक्षण दल, ट्रैफिक प्रबंधन यूनिट, फायर यूनिट तथा रिस्पॉन्स टीम की जिम्मेदारी संवेदनशील बिंदुओं पर सुनिश्चित की गई है। 

तकनीकी उपकरण जैसे माइंस टीम, बीडीएस यूनिट, एक्स-रे स्कैनिंग मशीन, सीसीटीवी मॉड्यूल, हाई रिस्पॉन्स वैन, पेट्रोलिंग यूनिट और एंबुलेंस यूनिट्स को भी नियुक्त किया गया है। विशेष जांच के लिए हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्शन डिवाइस, वाहन माउंटेड स्कैनर तथा बैगेज एक्सरे स्कैनर का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है।

 

सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस बल

विभिन्न परीक्षेत्रों से कुल 14 एसपी

कुल 30 एएसपी

कुल 90 डीवाईएसपी

कुल 242 इंस्पेक्टर (पुरुष)

उप निरीक्षक कुल 1060

महिला उप निरीक्षक कुल 80

पुरुष हेड कांस्टेबल कुल 3090

महिला हेड कांस्टेबल कुल 448

यातायात व्यवस्था के लिए तैनाती

कुल 16 ट्रैफिक इंस्पेक्टर 

कुल 130 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर

कुल 820 ट्रैफिक पुलिस के जवान 

विशेष सुरक्षा इकाइयां

एटीएस कमांडो की कुल 02 टीम

एनएसजी स्नाइपर कुल 02 टीम

एंटी ड्रोन यूनिट कुल 01 टीम

धर्म ध्वज समारोह में सुरक्षा प्रबंधन का विवरण

एस्कॉर्ट 2 सेट, प्रत्येक में 3 कर्मी

एक्सेस कंट्रोल 16 सेट

एएस चेकिंग टीम 3 यूनिट

स्पाटर डिटेक्टिव ड्यूटी 15 यूनिट

बेयरर यूनिट 2 यूनिट

एंटी मोबाइल माइन्स टीम 01

बीडीडीएस 09 टीम

स्पॉट चेक टीम 15

फायर ब्रिगेड 04

पायलट वाहन यूनिट 12

डीएफएमडी 105

एचएचएमडी 380

वाहन माउंटेड जैमर 01

नागरिक पुलिस कुल 5784

यातायात पुलिस 1186

ध्वजारोहण में लगे कुल सुरक्षा कर्मी 6970

ड्रोन निगरानी और इलेक्ट्रॉनिक विजिलेंस

एटीएस टीम 2

कुल लगभग 90 तकनीकी सदस्य

एंटी ड्रोन सिस्टम 01

04 साइबर कमांडो

अतिरिक्त सुरक्षा बिंदु

पार्किंग प्रबंधन के लिए 38 कर्मी

भीड़ नियंत्रण के लिए बैरियर मॉड्यूल

वीआईपी रूट और मंदिर परिसर सुरक्षा विशेष प्रोटोकॉल

रूट डायवर्जन पर पुलिस तैनाती

स्नाइपर और हाई ग्राउंड सर्विलााँस

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network